Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस ने गाड़ियों से बैटरी-ECM चुराने वाला गैंग दबोचा, दिल्ली के कबाड़ी सहित चार आरोपी गिरफ्तार, कई शहरों की घटनाएं कुबूली

Ghaziabad Crime News: दिल्ली-एनसीआर में घर के बाहर खड़ी गाड़ियों से बैटरी और इलैक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट (ECM) चुराने वाला अंतरराज्यीय गिरोह आखिरकार गाजियाबाद पुलिस ने गुरुवार को धर दबोचा। पुलिस ने तीन चोरों और सामान खरीदने वाले दिल्ली के कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से एक ऑटो, 9 बैटरी, 9 ईसीएम आदि सामान बरामद हुआ है।
इंदिरापुरम सीओ स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया, पकड़े गए आरोपी आसिफ निवासी नगीना बिजनौर, निखिल ग्रोवर निवासी पांडवनगर दिल्ली, सूर्या निवासी पटपड़गंज दिल्ली और कबाड़ी अलीहसन निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली हैं। कबाड़ी की दुकान से तीन ईसीएम और चार बैटरियां बरामद हुई हैं।
आरोपियों के विरुद्ध दिल्ली और यूपी में करीब दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। सीओ ने बताया, ये गिरोह ऑटो लेकर रात में निकलता था और घर के बाहर खड़ी गाड़ियों से ईसीएम व बैटरियां चुरा लेता था। मार्केट में ईसीएम की सामान्य कीमत 15 हजार रुपए से ज्यादा होती है। इसलिए ये गिरोह ईसीएम और बैटरियां गाजीपुर दिल्ली में कबाड़ी अलीहसन को बेच देता था। पूछताछ में आरोपियों ने गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली में कई चोरियां करना स्वीकारा है।