गाजियाबाद का माही हॉस्पिटल सील, संचालक पर FIR:प्रसूता की मौत पर एक्शन; स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षण से पहले संचालक फरार

गाजियाबाद में लोनी क्षेत्र स्थित माही हॉस्पिटल को स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को सील कर दिया। हॉस्पिटल संचालक के विरुद्ध FIR दर्ज कराई गई है। पिछले दिनों यहां भर्ती प्रसूता महिला की मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस हॉस्पिटल पर कड़ा एक्शन लिया है।
लोनी कस्बे के पूजा कॉलोनी निवासी पूजा पत्नी सुनील कुमार डिलीवरी के लिए 14 जनवरी की रात ढाई बजे माही हॉस्पिटल में भर्ती हुई। सुबह 4 बजे नॉर्मल डिलीवरी से बच्चा पैदा हुआ।
सुबह साढ़े 9 बजे तक जच्चा-बच्चा स्वस्थ थे, लेकिन कुछ ही देर में पूजा की तबियत बिगड़ने लगी। यहां से उसे तुरंत GTB हॉस्पिटल दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। GTB पहुंचने पर पूजा को मृत घोषित कर दिया गया था। परिजनों ने इस मामले में माही हॉस्पिटल के डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप लगाए थे।
लोनी के नायब तहसीलदार रवि गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ डॉक्टर नरेशपाल सिंह, डॉक्टर जीपी मथुरिया, उमेश कुमार गुप्ता, गजेंद्र सिंह आदि शुक्रवार को जब निरीक्षण करने पहुंचे तो माही हॉस्पिटल बंद मिला।
जिसके बाद प्रशासन की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग ने हॉस्पिटल को सील कर दिया। हॉस्पिटल संचालक कपिल त्यागी के खिलाफ IPC सेक्शन- 304ए, 420, 120बी में मुकदमा दर्ज कराया गया है।