गाजियाबाद: पार्किंग विवाद में मारे गए कुश्ती खिलाड़ी का हत्यारा गिरफ्तार, एनकाउंटर में पुलिस ने मारी गोली

Ghaziabad: Killer of wrestling player arrested in parking dispute, police shot in encounter

Ghaziabad Crime News: मंगलवार की रात जावली के कुश्ती खिलाड़ी अरुण की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को देर रात करन गेट इलाके से पकड़ा। पुलिस कहना है कि आरोपी की निशानदेही पर उसकी कार बरामद करने जाते समय उसने दरोगा की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम चिरंजीव शर्मा उर्फ कल्लू पंडित है वह राजपुर गांव का रहने वाला है।

पुलिस की सर्विस पिस्टल लेकर भागा


एसपी ट्रांस हिंडन ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना टीला मोड़ पर कुश्ती खिलाड़ी अरुण की हत्या हुई थी। आरोपियों की पहचान वीडियो के माध्यम से की गई। बता दें कि जब आरोपी अरुण को ईंट से पीट रहे थे तो किसी राहगीर ने उनकी वीडियो बना ली थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।एसपी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि वीडियो के माध्यम से आरोपी का पता लगाया गया।

आरोपी का नाम कल्लू पंडित है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपनी गाड़ी जंगल में छिपा रखी थी। जब पुलिस की टीम आरोपी के साथ गाड़ी बरामद करने गई तब आरोपी मौका पाकर पुलिस की सर्विस पिस्टल लेकर भागने लगा। पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी ने पुलिस पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लग गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

क्या है पूरा मामला


गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र में एक रिटायर्ड दरोगा के बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। मिली जानकारी के अनुसार, कुंवरपाल जावली के रहने वाले एक रिटायर्ड दरोगा था। उनका बेटा अरुण अपने दोस्तों के साथ डिनर करने भोपुरा गया था। बताया जा रहा है कि वहीं गाड़ी खड़ी करने को लेकर उसकी कुछ अन्य युवकों से कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने मारपीट शुरू कर दिया। मारपीट का वीडियो किसी राहगीर ने बना लिया था।


राष्ट्रीय स्तर के कुश्ती खिलाड़ी की मौत


अरुण के परिजनों का कहना है कि वह राष्ट्रीय स्तर का कुश्ती खिलाड़ी था। दिल्ली में पोस्टमॉर्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार गांव के ही शमशान घाट में किया गया। मृतक के पिता कुंवरपाल ने उसके साथ खाना खाने गए दोस्त संजय और दीपक को भी नामजद किया है। पुलिस अरुण के दोनों दोस्तों से पूछताछ कर रही है जो उसके साथ डिनर करने गए थे। इनके अलावा चार अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी कल्लू पंडित को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ने के दौरान उसके पैर में गोली लग गई है।


 

Share this story