गाजियाबाद: कारोबारी की फॉर्च्यूनर से 5 लाख और रिवॉल्वर चोरी, अजनबी ने कार का शीशा खटखटाया, इतने में दूसरी सीट पर रखा बैग हुआ गायब

गाजियाबाद में टप्पेबाजों ने बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर की फॉर्च्यूनर से पांच लाख रुपए और लाइसेंसी रिवॉल्वर चुरा ली। पुलिस टीमें CCTV कैमरों के जरिये आरोपियों की खोजबीन में जुटी हैं।
साहिबाबाद थाना क्षेत्र में अर्थला मेट्रो स्टेशन के बिल्डिंग मैटेरियल कारोबारी उमेश कुमार त्यागी का ऑफिस है। बुधवार देर शाम उमेश फॉर्च्यूनर से अपने ऑफिस पर आकर रुके। वो कार में बैठकर फोन पर बातचीत कर रहे थे। इतने में एक व्यक्ति आया और गाड़ी का शीशा खटखटाया। उमेश त्यागी ने शीशा खोलकर वजह पूछी। इतने में दूसरी सीट पर रखा उनका बैग गायब हो चुका था। इस बैग में पांच लाख रुपए और लाइसेंसी रिवॉल्वर रखी हुई थी।
पूरी वारदात सिर्फ एक से डेढ़ मिनट में हुई। इतने में शीशा खटखटाने वाला व्यक्ति भी लापता हो चुका था। कारोबारी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर आकर छानबीन की। माना जा रहा है कि टप्पेबाजों को कारोबारी के पास कैश होने की पहले से खबर थी। आरोपियों की पहचान करने के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख रही है।