गाजियाबाद में मकान-दुकानों में भीषण आग, VIDEO:शॉर्ट सर्किट से आग भड़की, रात में लोग खुद बचाव-राहत कार्य करने उतरे

Ghaziabad News: गाजियाबाद में सोमवार देर रात एक मकान और तीन दुकानों में भीषण आग लग गई। समय रहते घर में मौजूद 8 लोग बाहर निकल आए। फायर फाइटर्स ने घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कई लाख रुपए का नुकसान हो चुका था। ये अग्निकांड विजयनगर थाना क्षेत्र में सम्राट चौक के नजदीक हुआ। ग्राउंड फ्लोर पर तीन दुकान और फर्स्ट फ्लोर पर मकान बना है।
जानकारी के अनुसार, शॉर्ट सर्किट से एक दुकान में आग लगी और ये फैलती चली गई। कुछ ही मिनटों में दुकानों के ऊपर घर भी आग की लपटों में घिर गया। हालांकि तब तक घर के सभी सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका था। आसपास के लोगों ने अपने स्तर से बचाव-राहत के प्रयास शुरू कर दिए।
गाजियाबाद के थाना विजयनगर सम्राट चौक पर दुकान और घर में सोमवार देर रात लगी आग। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है.@ghaziabadpolice pic.twitter.com/hKDlhcC1Ga
— Eyenews (@eyenewsup) December 6, 2022
इधर, दमकल वाहन भी पहुंच गया। जहां पर आग लगी थी, वहां सड़क पर कुछ टेम्प्रेरी दुकानें थीं, जिन पर बांस और तिरपाल लगे हुए थे। आग वहां तक पहुंच सकती थी। इसलिए लोगों ने सबसे पहले इन टेम्प्रेरी दुकानों को उजाड़ा। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) राहुल पाल ने बताया कि समय रहते आग बुझा दी गई। कोई जनहानि नहीं हुई है। संभवत: दुकान में शॉर्ट सर्किट से ये अग्निकांड हुआ है।