गाजियाबाद के पहले पुलिस कमिश्नर बने अजय मिश्रा: कौन हैं अजय मिश्रा, जिन्हें बनाया गया गाजियाबाद का पहला पुलिस कमिश्नर

Ajay Mishra became the first police commissioner of Ghaziabad: SSP Muniraj ji's transfer to Ayodhya

Ghaziabad News: कमिश्नरेट घोषित होने के 5 दिन बाद ही उत्तर प्रदेश सरकार ने गाजियाबाद को नया पुलिस कमिश्नर दे दिया। 2003 बैच के IPS ऑफिसर अजय कुमार मिश्रा गाजियाबाद के पहले पुलिस कमिश्नर होंगे। माना जा रहा है कि अगले 24 घंटे में यहां पर सभी DCP–ACP की तैनाती हो सकती है। वर्तमान में गाजियाबाद के SSP मुनिराज जी को अयोध्या का SSP बनाया गया है।

अजय मिश्रा के बारे में जानिए...

अजय कुमार मिश्रा उत्तर प्रदेश में जिला बलिया के रहने वाले हैं। उनके पिता कुबेर नाथ शर्मा UP पुलिस में कांस्टेबल थे। वह ज्यादातर समय वाराणसी जिले में पोस्टेड रहे। कुबेर नाथ का सरकारी क्वार्टर वाराणसी पुलिस लाइन में था। अजय कुमार मिश्रा इसी सरकारी क्वार्टर में रहे और प्रारंभिक शिक्षा पूरी की। कुबेर नाथ मिश्रा का रिटायरमेंट भी वाराणसी पुलिस लाइन से हुआ, इसलिए अजय मिश्रा को वहां का "रॉबिन हुड" भी कहा जाता है । साल 2003 में अजय मिश्रा IPS ऑफिसर बन गए।

गैंगस्टर्स के खिलाफ NIA का बड़ा एक्शन, UP, पंजाब समेत कई राज्यों में छापेमारी

वाराणसी में SP से हुआ था गाड़ी का विवाद


साल 2014 में वाराणसी SSP रहते हुए अजय मिश्रा खूब चर्चाओं में आए। वजह ये थी कि उन्होंने अपने ही SP से सरकारी गाड़ी छीन ली थी। इस मामले में अजय मिश्रा और उनके SP शासन में पेश हुए। बाद में दोनों ही अफसरों को वाराणसी से हटा दिया गया।

IB से वापसी, 3 महीने में महत्वपूर्ण तैनाती

इसके बाद मार्च 2015 में अजय मिश्रा केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर चले गए। वे गृह मंत्रालय के अधीन इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में सेवारत रहे। सितंबर 2022 में अजय मिश्रा की केंद्र से UP में फिर वापसी हो गई। फिलहाल वे DGP मुख्यालय लखनऊ से अटैच थे। अब शासन ने गाजियाबाद के पहले पुलिस कमिश्नर के रूप में अजय मिश्रा पर भरोसा जताया है। अजय मिश्रा इसी पहले सुल्तानपुर, कानपुर, वाराणसी में SSP के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वे UP ATS में बतौर SP भी पोस्टेड रहे हैं।

Share this story