Faridabad News: फरीदाबाद में कार में अचानक आग लगी, जलती कार का शीशा तोड़ महिला-बच्चे को बाहर निकाला

Faridabad News: फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित सर्किट हाउस के पास एक कार में अचानक आग लग गई। आग की बढ़ती लपटों को देखकर आसपास के लोगों ने तुरंत कार में बैठी महिला और बच्चों को शीशा तोड़कर बाहर निकाला। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची एक दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति राजस्थान से बल्लभगढ़ एक शादी समारोह में आए थे। शनिवार दोपहर वह सर्किट हाउस के पास अपनी कार खड़ी कर दी और उतर कर फल खरीदने लगे। कार में उनकी पत्नी व बच्चे बैठे थे। देखते ही देखते कार में आग लग गई। इससे अफरातफरी का माहौल हो गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत कार का शीशा तोड़कर बच्चों व महिला को बाहर निकाला। एक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया कार में आग शार्ट सर्किट से लगी होगी। पुलिस जांच में जुटी है।