Faridabad News: मुंह में ठूंस लिए रिश्वत के पैसे, फरीदाबाद में पकड़ा गया दरोगा , वीडियो वायरल

Viral Video: हरियाणा के फरीदाबाद से एक बड़ा गजब का वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल (Viral) हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग एक आदमी को पकड़ रहें हैं। जिस व्यक्ति को पकड़ा जा रहा है वह अपने मुंह में नोट ठूंस रहा है। दरअसल, नोट ठूंस रहा शख्स स्थानीय पुलिस का सब इंस्पेक्टर है।
यह पूरा मामला दो पक्षों में भैंस विवाद का है। बताया जा रहा है कि आरोपी पक्ष सब इंस्पेक्टर महेंद्र पाल को चार हजार रुपये रिश्वत देने पहुंचा था। इस बात की भनक हरियाणा स्टेट विजिलेंस टीम को लग गई। बस फिर क्या था। घात लगाए बैठी विजलेंस टीम ने जैसे ही सब इंस्पेक्टर को पैसे पकड़ते देखा उसे रंग हाथों दबोचने पहुंच गई।
Inspector in Faridabad Haryana took Rs 10,000 as a bribe! Caught red-handed by Vigilance team.
— Ahmed Khabeer احمد خبیر (@AhmedKhabeer_) December 13, 2022
Sub-inspector also tried to swallow the money in front of the vigilance team and also manhandled them. pic.twitter.com/KoWanFElgf
विजिलेंस टीम को देख सब इंस्पेक्टर के हाथ-पांव फूल गए। उसने आव देखा न ताव तुरंत नोट अपने मुंह में ठूंस लिए और उसे चबाने लगा। इस बीच आरोपी पक्ष की आपास में कुछ तकरार व धक्का-मुक्की भी हुई। किसी तरह विजिलेंस टीम ने सब इंस्पेक्टर के मुंह से पैसे निकाले।
पकड़ा गया सब इंस्पेक्टर फरीदाबाद सेक्टर-3 पुलिस चौकी में तैनात है। उसने मामला सुलझाने का झांसा देकर आरोपी से चार हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ा वायरल हो रहा है। लोग सब इंस्पेक्टर के इस काम की आलोचना कर रहें हैं।