Bulandshahr Crime News: बुलंदशहर में सगाई समारोह हर्ष फायरिंग में युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

बुलंदशहर में सगाई समारोह हर्ष फायरिंग में युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Bulandshahr Crime News: बुलंदशहर में सगाई समारोह की खुशियां उस समय गम में बदल गई, जब डीजे पर डांस के दौरान दूल्हे के भाई ने हर्ष फायरिंग शुरू की दी। हर्ष फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज हर्ष फायरिंग करने वाले युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

धूमधाम से चल रहा था कार्यक्रम
बीबीनगर के गुलावठी रोड निवासी सेना के जवान दीपक कुमार का घर के प्रांगण में रविवार को सगाई समारोह चल रहा था। इसी दौरान उसके छोटे भाई ने लाइसेंसी दोनाली बंदूक से फायरिंग कर दी। गोली पास में ही खड़े नगर के ही रहने वाले दूल्हे के दोस्त शरद (20) की कनपटी और अलीगढ़ के खैर से आए दूसरे दोस्त ऋषिपाल सिंह के कंधे में जा लगी। दोनों लहूलुहान होकर वहीं गिर गए।

अस्पताल लेकर पहुंचने पर चिकित्सकों ने शरद को मृत घोषित कर दिया। ऋषिपाल सिंह का उपचार चल रहा है। बताया गया कि ऋषिपाल सेना में दीपक के साथ ही तैनात है। सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम स्याना मधुमिता सिंह, सीओ वंदना शर्मा व अन्य पुलिस अधिकारी पहुंच गए। वारदात के बाद से आरोपी किशोर फरार है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है।

Bulandshahr Crime News

पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था शरद
शरद पिछले साल बीए पास करने के बाद पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रहा था। इसके लिए वह हापुड़ में कोचिंग भी कर रहा था। उसकी मौत के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

हष फायरिंग पर नहीं लग रही रोक
आए दिन जनपद में शादी, सगाई समारोह में हर्ष फायरिंग की जा रही है। रोक के बावजूद कोई सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा है। कुछ दिन पहले ही गुलावठी क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी हर्ष फायरिंग में गोली लगने से घायल हो गया था।

मौके पर मौजूद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

मौके पर मौजूद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

घायल शख्स की हालत खतरे से बाहर
हालांकि घायल शख्स की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की पड़ताल शुरू कर दी। सीओ स्याना वंदना शर्मा के मुताबिक हर्ष फायरिंग में मारे गए युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना में घायल दूसरे घायल युवक की हालत खतरे से बाहर है। एफआईआर दर्ज कर आरोपी युवक की गिरफ़्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। बंदूक किसके नाम पर है, इसकी जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को हिरासत में ले लिया जाएगा।

Share this story