दिल्ली में बदमाशों के मनसूबे बढ़े, केबल ऑपरेटर के ऑफिस में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग

दिल्ली में बदमाशों के मनसूबे बढ़े, केबल ऑपरेटर के ऑफिस में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग

Delhi Crime News: दिल्ली में बदमाशों के मनसूबे बढ़े हुए हैं। अपराधी दिन दहाड़े दुकान, घर और दफ्तर में घुसकर गोली चलाने की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला दिल्ली के चंचल पार्क एरिया से आया है। इलाके में स्थित केबल ऑपरेटर के दफ्तर में घुसकर अपराधियों ने दिन दहाड़े फायरिंग शुरू कर दी। अज्ञात बदमाश पहले दफ्तर के अंदर घुसे फिर बिना कुछ बोले गोली चलनी शुरू कर दी। पूरी घटना CCTV में रिकॉर्ड हो गई है। घटना का VIDEO अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

पुलिस कंट्रोल रूम के अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि केबल ऑपरेटर के दफ्तर से शिकायत दर्ज कराई गई है। घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया है। अपराधी बिना कुछ कहे वापस भी लौट गए। पुलिस मामले की जांच की जा रही है। अपराधियों ने चेहरे पर नकाब लगा रखा था जिससे उनकी पहचान होने में समस्या हो रही है लेकिन पुलिस एरिया में लगे CCTV की भी जांच कर रही है। 

बता दें, एक महीने में ये दूसरी घटना है जब अपराधियों ने दिन दहाड़े गोलीबारी की है। इससे पहले बीते दिनों पंजाबी बाग में अपराधियों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था। 

Share this story