दिल्ली के शकूरपुर में तीन मंजिला इमारत का अगला हिस्सा जमींदोज, मलबे में फंसा मजदूर, राहत बचाव कार्य जारी
Thu, 9 Feb 2023

Delhi Building Collapse: दिल्ली के शकूरपुर में गुरुवार दिन में चर्च की इमारत गिर गई, जिसके मलबे में एक मजदूर के दबने की खबर है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे हैं और राहत व बचाव कार्य जारी है।
जानकारी के अनुसार चर्च की इमारत गिरने का यह हादसा उत्तर-पश्चिम दिल्ली के सुभाष प्लेस थाना क्षेत्र में हुआ। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से चर्च की इमारत में मरम्मत का चल रहा था।
बताया जा रहा है कि हादसे के समय चर्च के कुछ हिस्से को तोड़ने का काम चल रहा था, तभी अचानक एक दीवार गिरने के बाद तीन मंजिला इमारत का अगला हिस्सा जमींदोज हो गया जिसमें एक मजदूर मलबे में फंस गया।