Delhi News: दिल्ली के मलाई मंदिर इलाके में थार ने 8 लोगों को कुचला, 2 की दर्दनाक मौत

Delhi News: दिल्ली के मलाई मंदिर इलाके में तेज रफ्तार थार (Delhi Thar Accident) ने बुधवार को कई लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जिनकी पहचान मुन्ना और समीर के तौर पर हुई है। 6 लोग घायल हैं जिन्हें एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि IPC की धारा 304A के तहत मामला दर्ज किया गया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि गाड़ी की स्पीड ज्यादा थी और संतुलन बिगड़ने के कारण हादसा हुआ। फिलहाल घटना की जांच जारी है।
दिल्ली पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी तक उसकी पहचान सार्वजनिक नहीं हुई है। पुलिस की ओर से आरोपी से पूछताछ का सिलसिला जारी है। यह भी जांच की जा रही है कि थार को चलाते वक्त वह नशे में था या फिर नहीं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने हादसे की तस्वीरें जारी की हैं। इनमें देखा जा सकता है कि कैसे थार की टक्कर के बाद गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए।
नोएडा में सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत
वहीं, दिल्ली से लगे नोएगा में होली के दिन अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई। पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर-80 के पास सड़क दुर्घटना हुआ। यह मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे बुद्ध पाल सिंह व अरुण की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर फिसल गई और डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में दोनों के सिर में गंभीर चोट आईं। उन्होंने बताया कि दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां बुद्ध पाल सिंह की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि अरुण की हालत नाजुक बनी हुई है।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना जारचा क्षेत्र में रहने वाले पुष्पेंद्र व कोमल बुधवार की शाम को मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि गुलावटी मोड़ के पास उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। शुक्ला ने बताया कि इस घटना में कोमल की मौके पर मौत हो गई जबकि घायल पुष्पेंद्र को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।