Delhi Liquor Scam : VC के जरिए हो सकती है सिसोदिया की पेशी, देशभर में प्रदर्शन की तैयारी में जुटी AAP

Delhi Liquor Scam : VC के जरिए हो सकती है सिसोदिया की पेशी, देशभर में प्रदर्शन की तैयारी में जुटी AAP

Delhi Liquor Scam Updates: सीबीआई सूत्रों की मानें तो डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को दोपहर 2 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा। बवाल की आशंका के चलते सिसोदिया की पेशी VC के जरिए हो सकती है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने रविवार रात को गिरफ्तार कर लिया। इसी को लेकर आज पार्टी देशभर में व्यापक विरोध प्रदर्शन करेगी। सिसोदिया को नई आबकारी नीति में बरती गई अनियमिताओं के कारण 8 घंटे की मैराथन पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।

राउज ऐवेन्यू कोर्ट में किया जाएगा पेश


आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने राजधानी में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। सिसोदिया को आज राउज ऐवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। ऐसे में आज स्पष्ट हो जाएगा कि उन्हें बेल मिलेगी या सिसोदिया जेल जाएंगे। सीबीआई ने रविवार रात में स्पष्ट कर दिया कि डिप्टी सीएम जांच में उचित सहयोग नहीं कर रहे थे इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया।

धारा 144 का उल्लंघन हिरासत में आप नेता 


वहीं दूसरी ओर धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के 36 नेताओं को हिरासत में लिया है। सासंद संजय सिंह ने कहा कि उन्हें गिरफ्तार किया गया है। संजय सिंह के दावे पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।

सीबीआई सूत्रों की मानें तो डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को दोपहर 2 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा। बवाल की आशंका के चलते सिसोदिया की पेशी VC के जरिए हो सकती है।आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर आज सुबह से ही बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। वहीं, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर भी कई जगह बाररिकेडिंग लगाई जा रही है।


पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी और अडानी से यारी के विरोध में आज पूरे देश में प्रदर्शन करके ‘Black Day’ आम आदमी पार्टी मनाएगी। आज दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय पर दोपहर 12 बजे विरोध प्रदर्शन होगा. आप भी जरूर पहुंचें।

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने ऐतिहातन आम आदमी पार्टी के 36 नेताओं को हिरासत में लिया था। इन नेताओं को फतेहपुर बेरी थाने में रखा गया है, जहां ये नेता ‘सर पर बांध कफन जो निकले’, क्रांति गीत गा रहे हैं।

Share this story