Delhi News: दिल्ली में बिल्डर पर 8 राउंड फायर करने वाले दीपक बॉक्सर गैंग का शॉर्प शूटर मुठभेड़ में दबोचा

Delhi Crime News: राजधानी के बुराड़ी इलाके में अमित गुप्ता (Amita Gupta) नाम के एक बड़े बिल्डर पर 8 राउंड गोलियां चलाने वाले सोनीपत के गन्नौर निवासी कुख्यात बदमाश अंकित गुलिया (Ankit Guliya) को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी गोगी गैंग की कमान संभाल रहे गैंगस्टर दीपक बॉक्सर का शूटर है। गिरफ्तार आरोपी दिल्ली और हरियाणा में नौ जघन्य वारदातों में शामिल था। पुलिस ने इसके पास से एक सेमी ऑटोमेटि पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
स्पेशल सेल के डीसीपी आलोक कुमार ने बताया गैंगस्टर अंकित गुलिया पर दिल्ली में छह और हरियाणा में तीन अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। इनमें हत्या, हत्या की कोशिश और जबरन वसूली जैसे मामले शामिल हैं। आरोपी के पास से बरामद स्कूटी अंबेडकर नगर से चुराई गई थी। इसके बारे में शनिवार तड़के यह इनपूट मिला कि यह स्कूटी पर सवार होकर हौजखास फ्लाईओवर के पास अरुणा आसिफ अली मार्ग के नजदीक, अपने एक साथी से मिलने के लिए आएगा।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बैरिकेड लगाकर जांच शुरू की और तड़के करीब सवा पांच बजे जैसे ही अंकित स्कूटी से वहां पहुंचा, पुलिस टीम ने उसे घेर लिया। लेकिन वह पुलिस पर दो राउंड फायरिंग करते हुए फरार होने की कोशिश करने लगा। हालांकि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश, आर्म्स एक्ट और सरकारी काम में बाधा डालने सम्बंधी धाराओं में भी केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपवी ने पिछले साल 23 अगस्त को बिल्डर अमित गुप्ता की बुराड़ी इलाके में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। इस वारदात में शामिल अंकित मुख्य शूटर था। उसने उकेले ने अमित पर आठ राउंड फायरिंग गोलियां चलाई थीं। हालांकि पुलिस इस केस में पहले ही छह बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है।
बहरहाल इस हत्या के बाद गोगी गैंग की कमान संभालने वाले गैंगेस्टर दीपक बॉक्सर ने फेसबुक पर इस वारदात की जिम्मेदारी ली थी उसने यह बताया गया था टिल्लू गैंग से दुश्मनी के कारण अमित की हत्या की। इस गैंग को फाइनेंस किए जाने की बात भी कही गई थी। आरोपी गैंग को यह भी शक था मृतक ने फज्जा को लेकर पुलिस में मुखबिरी की थी, जिस कारण पुलिस से हुई मुठभेड़ में फज्जा मारा गया।