NEET Toppers: नीट यूजी परीक्षा में दिल्ली के Vats Ashish Batra को मिली रैंक 2, यूपी में सबसे अधिक छात्रों को मिली सफलता

NEET Result 2022: नीट यूजी का रिजल्ट (NEET Result 2022) जारी हो गया है। जो भी छात्र इस परीक्षा में शामिल थे वह ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in या ntaresults.nic.in की मदद से अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट के अनुसार इस बार मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा में 9,93,069 छात्रों को सफलता प्राप्त हुई है।
NEET UG 2022 Topper: तनिष्का यादव ने पूरे देश में किया टॉप, जानें Tanishka की स्ट्रेटेजी
इस साल 4 छात्रों ने 99.99 परसेंटाइल के साथ टॉप पोजिशन पर अपनी जगह बनाई है। जहां हरियाणा की तनिष्का को नीट यूजी में रैंक 1 मिला है वहीं दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा (Ashish Batra) (NEET Topper 2022) ने रैंक 2 पर अपनी जगह बनाई है। लिस्ट में तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाने वाले ऋषिकेश नागभूषण गांगुली को भी 715 अंक प्राप्त हुए हैं।
अब आप सोच रहे होंगे कि जब 4 बच्चों के एक समान अंक आए हैं तो कोई रैंक 1 और कोई रैंक 2 कैसे हो सकता है तो इसका उत्तर हम आपको बताते हैं। एनटीए ने टाई-ब्रेकिंग मैथड के आधार पर छात्रों को रैंक प्रदान किया है। दिल्ली के वत्स आशीष को भी 720 में से 715 अंक प्राप्त हुए हैं। उत्तर प्रदेश में 1.17 लाख के नंबर के साथ सबसे अधिक छात्रों ने नीट परीक्षा पास में सफलता हासिल की है। नीचे टॉप 10 छात्रों की लिस्ट दी गई है।
टॉप 10 छात्रों की लिस्ट
रैंक 1- तनिष्का
रैंक 2- वत्स आशीष बत्रा
रैंक 3- हृषिकेश नागभूषण
रैंक 4- रुचि पावाशे
रैंक 5- इराबेली सिद्धार्थ राव
रैंक 6- ऋषि विनय बालसे
रैंक 7- अर्पित नारंग
रैंक 8- कृष्णा एस आर
रैंक 9- जील विपुल व्यास
रैंक 10- हाज़िक़ परवीज़
ये है फीमेल टॉपर्स की लिस्ट..
1- तनिष्का (रैंक 1)
2- रुचि पावाशे (रैंक 4)
3- ज़ील विपुल व्यास (रैंक 9)
4- सयंतनी चटर्जी (रैंक 11)
5- अनुष्का मंडल (रैंक 14)
ये हैं मेल टॉपर्स की लिस्ट..
1- वत्स आशीष बत्रा (रैंक 2)
2- ऋषिकेश नागभूषण (रैंक 3)
3- एराबेली सिद्धार्थ राव (रैंक 5)
4- ऋषि विनय बाल्से (रैंक 6)
5- अर्पित नारंग (रैंक 7)