दिल्ली के झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया में भीषण आग, 11 दमकल की गाड़ियां रवाना
Tue, 6 Dec 2022

दिल्ली के झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र (इंडस्ट्रियल एरिया) स्थित एक फैक्टरी में मंगलवार शाम आग लग गई। दमकल सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई व्यक्ति घायल या हताहत नहीं हुआ है। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि शाम 6 बजकर 22 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद 11 दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है।