दिल्ली के द्वारका में स्कूली छात्रा पर लड़के ने फेंका तेजाब, अस्पताल में इलाज जारी;

Boy throws acid on schoolgirl in Delhi's Dwarka, treatment continues in hospital;

Delhi Crime: दिल्ली में एसिड अटैक का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि द्वारका इलाके में एक स्कूली छात्रा पर तेजाब फेंक दिया गया है। घटना बुधवार की सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है। दिल्ली पुलिस के हवाले से न्यूज एजेंसी 'ANI' ने जानकारी दी है कि एक लड़के ने दिल्ली के द्वारका इलाके में स्कूली छात्रा पर एसिड फेंक दी है। सुबह 9 बजे इस घटना को अंजाम दिया गया है। लड़की को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी सफदरजंग अस्पताल पहुंच रहे हैं।

बताया जा रहा है कि छात्रा की उम्र 17 साल है और वो 12वीं की छात्रा है। छात्रा पर बाइक से आए दो लोगों ने तेजाब फेंका है। द्वारका मेट्रो स्टेशन के नजदीक छात्रा पर तेजाब फेंका गया है। लड़की ने अपनी जान-पहचान के दो लोगों पर शक जताया है, जिसके बाद एक शख्स को पकड़ लिया गया है। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस, (द्वारका). हर्ष वर्धन मंडावा ने कहा कि हम पकड़े गए शख्स से पूछताछ कर रहे हैं।'

डीसीपी मंडावा ने कहा सुबह करीब 9 बजे मोहन गार्डेन पुलिस थाने को फोन आया था। जिसके जरिए लड़की पर तेजाब फेंके जाने की सूचना मिली। लड़की अपनी छोटी बहन के साथ थी तब ही बाइक से आए लोगों ने उसपर तेजाब फेंका और फरार हो गये थे। लड़की द्वारका के एक निजी स्कूल की छात्रा है।


हालांकि, यह एसि़ड अटैक क्यों हुआ अभी इस बारे में पूरी जानकारी नहीं है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और अलग-अलग एंगल से जांच की जा रही है। पुलिस घटनास्थल के पास सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की भी जांच कर रही है।

तेजाब फेंकने की धमकी देने वाला अरेस्ट

अभी कुछ ही दिनों पहले पुलिस उपायुक्त (शहादरा) आर. सत्यसुंदरम ने बताया था कि सुभष नगर इलाके से एक ऐसे युवक को पकड़ा गया है जो कई महिलाओं पर एसिड अटैक करने की धमकी दे चुका है। अमन यादव पर आरोप है कि उसने फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाया और फिर इसके जरिए वो महिलाओं को मिलने के लिए बुलाता था। महिलाओं के द्वारा इनकार करने पर वो तेजाब से हमला करने और उनका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। यह जानकारी सामने आई थी कि अमन यादव के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर 1100 फॉलोअर्स थें।


बदला लेने के लिए फेंका था तेजाब

आपको बता दें कि दिल्ली में किसी लड़की या महिला पर तेजाब फेंकने की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले साल 2021 में 3 नवंबर को दिल्ली के ही बवाना इलाके में एक 23 वर्षीय युवती पर एसिड अटैक किया गया था। इस हमले का आरोपी युवक शादीशुदा था। यह जानकारी सामने आई थी कि पीड़ित महिला भी शादीशुदा थी और युवक इस महिला पर उसके साथ शादी करने का दबाव बना रहा था। जब युवती ने शादी से इनकार किया तब बदला लेने के लिए उनसे युवती पर तेजाब से हमला किया था। घटना के बाद महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी पीड़िता से मुलाकात की थी और दिल्ली पुलिस को नोटिस भी जारी किया था। 

Share this story