Bulandshahr Crime News: हरियाणा में रेवाड़ी जिले की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुलंदशहर में की रेड, भ्रूण लिंग जांच करने वाले गिरोह के 2 दलाल पकड़े; अस्पताल का संचालक भागा

In Haryana, the Health Department team of Rewari district raided Bulandshahr: 2 brokers of the fetus gender test gang were caught; hospital director ran away

Bulandshahr Crime News: हरियाणा में रेवाड़ी जिले की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उत्तर प्रदेश के जिला बुलंदशहर में छापेमारी कर भ्रूण लिंग जांच करने वाले गिरोह के 2 दलालों को गिरफ्तार किया है। वहीं छापेमारी से चंद सेकेंड पहले अस्पताल संचालक पोर्टेबल मशीन लेकर भाग निकला। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रेवाड़ी के धारूहेड़ा थाना में पीएनडीटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है।

50 हजार में सौदा तय हुआ


दरअसल, स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिली थी कि रेवाड़ी जिले के गांव भालखी निवासी संदीप शर्मा व नवीन भ्रूण लिंग जांच करने वाले गिरोह से जुड़े हुए है। स्वास्थ्य विभाग ने गुप्त मिशन के तहत दोनों से संपर्क किया। संदीप से संपर्क होने पर उसने भ्रूण लिंग जांच कराने की ऐवज में 50 हजार रुपए मांगे। स्वास्थ्य विभाग की टीम पैसे देने को तैयार हो गई। उसके बाद संदीप ने बताया कि वह पेशेंट को जहां कहे वहां पर लेकर आ जाना उसका अल्ट्रासाउंड करा दिया जाएगा।

30 हजार रुपए एडवांस लिए


संदीप ने 50 हजार रुपए में सौदा तय हो जाने के बाद 30 हजार रुपए एडवांस मांगे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फोन-पे के माध्यम से संदीप के पास 30 हजार रुपए 2 फरवरी को ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद रविवार 5 फरवरी को अल्ट्रासाउंड कराने की तारीख तय हुई। इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने डिकॉय पेशेंट तैयार की। रविवार की सुबह दलाल संदीप ने डिकॉय पेशेंट को रेवाड़ी दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्थित बनीपुर चौक पर बुला लिया।

केएमपी होते हुए बुलंदशहर पहुंचा


डिकॉय पेशेंट को कार में बैठाने के बाद दोनों दलाल उसे धारूहेड़ा होते हुए केएमपी के रास्ते पलवल पहुंचे। जांच से पहले आरोपियों ने बकाया 20 हजार रुपए और मांगे। इसके बाद 10 हजार रुपए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फिर से फोन-पे के जरिए खाते में डाल दिए। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम दलालों की कार का पीछा करती रही। आरोपी यहां से बुलंदशहर के गांव सिकंदराबाद में पहुंच गए। गांव के बस स्टैंड पर एक बाइक के जरिए दलाल डिकॉय पेशेंट को बादशाहपुर गांव में लेकर गए।

4 कमरों के अस्पताल में लेकर पहुंचे


गांव बादशाहपुर स्थित 4 कमरों में बने एक छोटे से अस्पताल में दलाल डिकॉय पेशेंट को लेकर पहुंच गए। रेवाड़ी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोकल पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को पहले ही सूचित किया हुआ था। पुलिस ने जैसे ही अस्पताल पर छापेमारी की तो जांच करने वाला डॉक्टर पहले ही पोर्टेबल मशीन लेकर फरार हो गया।

पुलिस ने दलाल की तलाश की तो वह भी नहीं मिले। इसके बाद पुलिस के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दलालों का पीछा किया और उन्हें सोमवार की अलसुबह रेवाड़ी के गांव खरखड़ा के पास गिरफ्तार कर लिया। स्वास्थ्य विभाग की यह कार्रवाई 24 घंटे तक चली।

Share this story