Bulandshahr News: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और एनसीपी प्रमुख शरद पवार बुलंदशहर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की बेटी की शादी में की शिरकत, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

Former UP Chief Minister Akhilesh Yadav and NCP chief Sharad Pawar attended the wedding of the daughter of former district panchayat president of Bulandshahr, workers welcomed

Bulandshahr News: सपा सुप्रीमो और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और एनसीपी प्रमुख शरद पवार बुधवार को बुलंदशहर पहुंचे। दोनों नेता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केके शर्मा की बेटी की शादी में शिरकत करने आये थे। दोनों नेताओं के बुलंदशहर आगमन को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए। प्रोटोकॉल आने के बाद पुलिस प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी थी।

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) जहां दोपहर एक बजे हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन में उतरे तो वहीं शरद पवार सड़क के रास्ते से बुलंदशहर पहुंचे। समारोह में पहुंचने से पहले ही सपा के सैंकड़ों कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। अखिलेश यादव के समर्थन में जमकर नारेबाजी की गई। अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगे। बड़ी संख्या में समर्थकों का हुजूम सम्भालने में पुलिस प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

Bulandshahr News

एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव हैं केके शर्मा

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केके शर्मा एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव भी हैं। वह पूर्व मंत्री और शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा के साले भी हैं। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केके शर्मा ने बताया कि दोनों नेताओं का कार्यक्रम निजी था। जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि दोनों नेताओं को प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा व्यवस्था कराई गई। जिला प्रशासन पूरी तैयारी पहले ही कर चुका था।

Share this story