Bulandshahr News: बुलंदशहर को जल्द ही मिलेगा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का तोहफा, जेवर एयरपोर्ट के लिए बन रहे स्टेट हाइवे से जुड़ेगा अनूपशहर, बुलंदशहर समेत चार जिलों को मिलेगा लाभ

Bulandshahr will soon get Chief Minister Yogi Adityanath's gift, Anupshahar will be connected to the state highway being built for Jewar Airport, four districts including Bulandshahr will get benefit

Bulandshahr News: बुलंदशहर को जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditynath)  का तोहफा मिलेगा। जेवर एयरपोर्ट के लिए बन रहे स्टेट हाइवे से छोटी काशी के नाम से मशहूर अनूपशहर (Anupshahr)  को भी जोड़ा जाएगा। इसके लिए बुलंदशहर से अनूपशहर विधायक संजय शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रस्ताव सौंप दिया है।

जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के लिए बन रहे स्टेट हाइवे से अनूपशहर जुड़ने पर न केवल बुलंदशहर बल्कि संभल, मुरादाबाद, अलीगढ़ आदि जनपदों को भी काफी लाभ मिलेगा। तय माना जा रहा है कि स्टेट हाइवे से अनूपशहर को भी जोड़ा जाएगा , ताकि यातायात को सुगम बनाया जा सके।

जल्दी पहुंचेंगे जेवर एयरपोर्ट


अनूपशहर विधायक संजय शर्मा ने बताया कि आध्यात्मिक नगरी तथा छोटी काशी के रूप में विख्यात गंगा किनारे स्थित अनूपशहर को यमुना किनारे स्थित महाभारत कालीन, जावली ऋषि की तपोभूमि जेवर (जेवर एयरपोर्ट) को स्टेट हाईवे से जोड़े जाने से जल्दी पहुंचा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इससे न केवल बुलंदशहर जनपद के लोगों को फायदा होगा, बल्कि संभल, मुरादाबाद, अलीगढ़ आदि जनपदों को भी लाभ मिलेगा।

जनपद में तेजी से होगा विकास


जेवर एयरपोर्ट बनने से जनपद में तेजी से विकास होगा। जेवर में एयरपोर्ट बनने से बुलंदशहर जनपद की कनेक्टिविटी अधिक बढ़ जाएगी। इससे जनपद में विकास कार्य भी तेजी से हो सकेंगे।

Share this story