Bulandshahr News: बुलंदशहर दो कलयुगी बेटों ने पिता को पीट-पीटकर मार डाला, पैसों के लालच में कर दी हत्या, आरोपी एक बेटा गिरफ्तार दूसरा फरार

Bulandshar Crime News: बुलंदशहर जनपद में एक बार फिर पैसे के लालच को लेकर खून के रिश्तो का खून हुआ है। यहां दो कलयुगी बेटों ने अपने साले के साथ मिलकर खुद के पिता को ही डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना अगौता थाना क्षेत्र के अकबरपुर रैना गांव की है।
जहां राहुल व पौरश ने अपने साले ललित के साथ मिलकर पिता को डंडों से पीट पीटकर क़त्ल कर डाला। वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब पिता सतीश अपने खेत से कुछ गन्ने काटकर उन्हें ट्रैक्टर ट्रॉली में भरके क्रेशर पर डालने गया था।
गन्ने के पैसों को लेकर था विवाद
बताया जा रहा है कि दोनों बेटे नहीं चाहते थे कि पिता गन्नों के पैसों को अपने पास रखें। इसी के चलते दोनों आरोपी बेटे अपने साले को साथ लेकर क्रेशर पर पहुंचे और बूढ़े पिता पर डंडों से जमकर प्रहार किया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या में साले को भी कर लिया शामिल
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पिता को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने दोनों बेटों और उनके साले के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। जबकि पुलिस ने एक बेटे को गिरफ्तार भी कर लिया है।