Bulandshahr News: बुलंदशहर पुलिस ने नोटों की गड्डी में हेराफेरी करने वाले दो शातिर ठगों को पुलिस ने दबोचा

Bulandshahr police arrested two vicious thugs who rigged currency notes
 
 

Bulandshahr Crime News: बुलंदशहर में नोटों की गड्डी में हेराफेरी करने वाले दो शातिर ठगों को पुलिस ने दबोच लिया। छोटे नोटों को देकर बड़े नोट लेने के नाम पर दोनों ठग लोगों से ठगी करते थे। छोटे नोटों को मंदिर से एकत्र करने की बात कहकर व्यापारी को 5% से 10% रुपए का लालच देकर बड़े नोट बदलने के नाम पर ठगी करते थे।

छोटे नोटों की गडि्डयों में ऊपर नीचे नोट लगा कर शेष नोटों की जगह कागज लगा कर व्यापारी को दे देते थे। कुछ दिन पहले थाना डिबाई ने कसेर कलां निवासी पीड़ित ने अज्ञात ठगों के विरुद्ध 2लाख 38 हजार रुपए ठगी का मुकदमा लगाया था। ठगों से कागज काटने का कटर, नोटों के आकार के कागज 39 गड्डी, जिसमें अपर नीचे लगाए गए थे 10 रुपए के नोट बरामद हुए हैं।

कारतूस सहित तमंचा बरामद


ठगों के पास से 2 गड्डी 10 रुपए के नोटों की, 4 गड्डी 20 रुपए के नोटों की बरामदगी के साथ 2 अवैध तमंचे मय कारतूस भी बरामद किये गए हैं। पकड़े गए गौरव पर अलीगढ़ और बुलंदशहर जनपद में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं, जबकि बाबू पर अलीगढ़ में आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि एसओजी और डिबाई पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दोनों आरोपियों को पकड़ा गया है।

Share this story