Bulandshahr News: धमाकों से गूंजा बुलंदशहर, आग लगने से मकान का छत क्षतिग्रस्त , मची अफरातफरी

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक मकान में भीषण (Bulandshahr House Fire) आग लग गई। हालांकि, लोग तब ज्यादा डर गए जब मकान से एक के बाद एक धमाके होने लगे. इन धमाकों की गूंज काफी दूर तक सुनाई दे रही थी। आग लगने से मकान का छत क्षतिग्रस्त हो गया। घर में रखे कपड़े और अन्य सामान भी जलकर राख हो गए | हालांकि, गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई जख्मी नहीं हुआ। घटना बुधवार रात की है. वहीं, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई।
कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के मूड़ाखेड़ा गांव में धमाके की आवाज के साथ मकान में आग लग गई। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
बुधवार रात गांव मूड़ाखेडा में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में तेज धमाका हुआ, जिसके बाद गांव में अफरातफरी मच गई। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचित कर स्थिति से अवगत कराया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की, साथ ही घर में लगी आग को ग्रामीणों की मदद से बुझवाया। इसके बाद पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया।
ग्रामीणों के अनुसार घर में पटाखे बनाए जाते थे, जिसमें अचानक आग लगने से विस्फोट की आवाज हुई है। वहीं पुलिस के अनुसार सिलेंडर में आग लगने से धमाके की आवाज हुई है। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है। कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि सिलेंडर के फटने से आग लगी है। मकान स्वामी का पता लगाया जा रहा है। गहनता से जांच की जा रही है।