Bulandshahar News: बुलंदशहर के मजदूर की बेटी ने जीता गोल्ड मेडल:11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, एमपी में यूथ गेम्स के स्टीपलचेज में लिया हिस्सा

Bulandshahar's laborer's daughter won gold medal: broke 11-year-old record, participated in steeplechase in Youth Games in MP

Bulandshahar News: बुलंदशहर की बेटी सोनम ने एमपी में हुए यूथ गेम्स में 2,000 स्टीपलचेज में 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए गोल्डमेडल अपने नाम कर लिया। सोनम के माता-पिता बुलन्दशहर के हुरथला गांव में एक ईंट के भट्‌ठे पर मजदूरी करते हैं, जबकि वह खुद भी दिल्ली में अपनी प्रैक्टिस के साथ लोगों के घर तक सामान डिलीवर करती है।

जब सोनम बुलंदशहर में थीं तो यहां भर्ती की तैयारी में सुबह दौड़ लगाने वाले युवाओं से प्रेरित होकर सोनम ने भी दौड़ना शुरू किया था। अब गोल्ड जीतकर सोनम ने ज़िले का नाम रोशन किया है। सोनम के पिता ने बताया कि आर्थिक हालात अच्छे ना होने के कारण वे बेटी को ज़्यादा पढ़ा नहीं सके, लेकिन बेटी की मेहनत और लगन ने यह साबित कर दिया कि हौसला हो तो कोई कुछ भी कर सकता है।

सोनम के कोच भी सरकार से सोनम की मदद की अपील कर रहे हैं। गौरतलब है कि 18 साल की सोनम ने मध्यप्रदेश के इंदौर में चल रहे खेलों में 6:45,71 सेकंड के साथ स्वर्ण पदक जीता है। इसी के साथ उन्होंने पारुल चौधरी का 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Share this story