Bulandshahr News: बुलंदशहर के गांव करीरा में 10 साल के बच्चे को ट्रक ने कुचला, पुलिस जांच में जुटी

Bulandshahr News: बुलंदशहर के शिकारपुर तहसील क्षेत्र में गांव करीरा में 10 साल के बच्चे को ट्रक ने कुचला दिया। घटना कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमचन्द्र शर्मा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों का आरोप की 10 साल का मोहम्मद फैज पुत्र नौशाद शिकारपुर शिवाली रोड़ पर अपनी साइड में पैदल जा रहा था। शिवाली से आ रहे ट्रक (यूपी 38 टी 3553) के चालक ने लापरवाही से ट्रक को चलाते हुए मोहम्मद फैज में जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से मोहम्मद फैज का सिर कुचल गया। शरीर के अन्य अंगों में भी चोट आने से मोहम्मद फैज की मौके पर मौत हो गई। ट्रक का चालक ट्रक को घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमचन्द्र शर्मा का कहना है कि मोहम्मद फैज के शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को ट्रक के नम्बर के खिलाफ तहरीर मिल गई है। ट्रक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।