Maruti ने नई Dzire Tour S सेडान लॉन्च की 32Km की जबरदस्त माइलेज देने वाली सेडान कार, कीमत है बस इतनी

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने घरेलू फ्लीट मार्केट में नई Dzire Tour S सेडान कार को लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार को पेट्रोल इंजन के साथ कंपनी फिटेड सीएनजी किट के साथ पेश किया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 6.51 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीत 7.36 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. इस नए मॉडल ने पिछले सेकेंडा जेनरेशन टूअर-एस को रिप्लेस किया है.
इसी के साथ नई मारुति डिजायर टूअर-एस ने कंपनी के एरिना और कमर्शियल डीलरशिप द्वारा बेचे जाने वाले अर्टिगा (टूअर एम) और वैगनआर (टूअर एच3) को ज्वाइन कर लिया है. दरअसल, नई Maruti Tour S कंपनी के डिजायर थर्ड जेनरेशन मॉडल पर बेस्ड है. इस सेडान कार में कंपनी ने कुछ ख़ास सेफ्टी फीचर्स को भी जगह दी है, जो कि इसे और भी बेहतर बनाते हैं.
कैसी है नई Dzire Tour S:
Maruti Suzuki Dzire Tour S: नया Tour S तीन कलर ऑप्शन- आर्कटिक व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक और सिल्की सिल्वर में उपलब्ध है. ये नई कार काफी हद तक डिजाइन के मामले में मौजूदा डिजायर सेडान कार के ही समान है, हालांकि कुछ प्रमुख अंतर जरूर देखने को मिलते हैं, जैसे कि स्टील के पहिये, ब्लैक डोर हैंडल, मिरर कैप और टेलगेट पर ‘Tour S’ बैजिंग
इत्यादि. इसके अलावा एक्सटीरियर में अन्य सबकुछ मारुति डिजायर जैसा ही है.
Maruti Suzuki Dzire Tour-S
फीचर्स के तौर पर Maruti Tour S में कंपनी ने एलईडी टेल लाइट्स दिए गए हैं, इसके अलावा मैनुलअ एयर कंडिशन, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक इत्यादि इस कार को बेहतर बनाते हैं. इस कार में सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखा गया है, लिहाजा इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP), एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), डुअल एयरबैग, और बच्चों के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स दिए गए हैं.
Maruti Dzire Tour S के वेरिएंट और कीमत:
वेरिएंट्स कीमत (एक्स-शोरूम)
Tour S STD (O) 6.51 लाख रुपये
Tour S STD (O) CNG 7.36 लाख रुपये
पावर और परफॉर्मेंस:
नई Dzire Tour S में कंपनी ने 1.2-लीटर की क्षमता का K-सीरीज इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि पेट्रोल मोड में 90hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं सीएनजी मोड में ये इंजन 77hp की पावर और 98.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि, पेट्रोल मोड में ये कार 23.15 किलोमीटर प्रतिलीटर और सीएनजी मोड में 32.12 किलोमीटर प्रतिकिलोग्राम तक का माइलेज देती है. मारुति सुजुकी का कहना है कि, नई Tour S पिछले मॉडल के तुलना में सीएनजी मोड में 21 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देती है.