Honda 100 cc bike: आ रही है Honda की 100 cc की नई बाइक ‘कम खर्चा ज्यादा चर्चा’, 15 मार्च को होगी लॉन्च

Honda 100 cc bike: आ रही है Honda की 100 cc की नई बाइक ‘कम खर्चा ज्यादा चर्चा’, 15 मार्च को होगी लॉन्च

Honda 100 cc bike: भारतीय बाजार में 100 सीसी बाइक की सबसे अधिक डिमांड रहती है। यही कारण है कि हर बाइक कंपनी इस सेग्मेट में किफायती कीमत पर ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक अपने ग्राहकों को देने की कोशिश करती है। इसी कड़ी में होंडा ने नया दांव खेला है। हाल ही में कंपनी की तरफ से सोशल मीडिया पर अपनी नई 100 सीसी बाइक के दो टीजर लॉन्च किए गए हैं।

आ रही है होंडा की सौ, जो ज्यादा चले ज्यादा टिके, …होंडा के भरोसे के साथ’


इन टीजर में बॉलीवुड अभिनेता जिमी शेरगिल लोगों को बता रहे हैं कि होंडा की नई 100 सीसी की बाइक आने वाली है। टीजर में इसे ‘कम खर्चा ज्यादा चर्चा’ होने वाली बाइक बताया है। टीजर में जिमी कहते हैं ‘आ रही है होंडा की सौ, जो ज्यादा चले ज्यादा टिके, …होंडा के भरोसे के साथ’


कीमत 70 हजार से भी कम


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा 15 मार्च को अपनी नई किफायती बाइक को लॉन्च करेगा। टीजर में बाइक के लुक और डिजाइन की हल्की सी झलक दिखाई गई है। फिलहाल कंपनी की तरफ से इसकी कीमत, माइलेज और अन्य फीचर्स के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है। अनुमान लगया जा रहा है कि इस बाइक की कीमत 70 हजार से कम होगी। इसमें 100 cc के इंजन के साथ 8.7 bhp की पावर और 9.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता होगी। अनुमान है कि यह 65 किलोमीटर प्रतिघंटे तक की माइलेज देगी। इसमें डिजिटल बाइक के हर फीचर्स होंगे।

Share this story