200kmph से ज्यादा की रफ्तार से दौड़ेगी ये इलेक्ट्रिक बाइक, भारतीय कंपनी ने की अनवील; देखकर आपको भी गर्व होगा!

बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्ट-अप अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव ने गुरुवार को ऑटो एक्सपो 2023 के 16वें वैरिएंट में F99 फैक्ट्री रेसिंग प्लेटफॉर्म को अनवील कर दिया है। F99 रेसिंग बाइक F77 इलेक्ट्रिक बाइक पर बेस्ड प्लेटफॉर्म है। कंपनी का कहना है कि इसकी सेलिंग ग्लोबल लेवल पर भी की जाएगी। पूरी तरह से भारत में बनी यह बाइक ग्लोबल मार्केट के लिए जल्द उपलब्ध होगी। मैक्सिमम पावर और परफॉर्मेंंश के लिए कंपनी ने इसके मोटर, कंट्रोलर और बैटरी पैक को अपग्रेड किया है। इस बाइक को खास तौर पर रेस के लिए तैयार किया गया है। इसको अपग्रेड के साथ कार्बन फाइबर कंपोजिट कंपोनेंट भी मिलते हैं। F99 हाई-स्पीड रेसिंग की दुनिया में बेंगलुरु स्थित स्टार्ट-अप के एंट्री का प्रतीक है।
पावरट्रेन और स्पीड
अल्ट्रावॉयलेट का F99 रेसिंग प्लेटफॉर्म पावरट्रेन से मैक्सिमम पावर आउटपुट देने का वादा करता है। इसमें 65BHP का पीक पावर आउटपुट है और यह 200 किमी. प्रति घंटे से अधिक की टॉप स्पीड देने में सक्षम है। इलेक्ट्रिक बाइक एडवांस बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ आती है, जो काफी सेफ भी है।
F99 फैक्ट्री रेसिंग प्लेटफॉर्म
अल्ट्रावॉयलेट के को-फाउंडर और सीईओ नारायण सुब्रमण्यम ने कहा कि रेसिंग की दुनिया में बहुत सारी प्रॉब्लम हैं, जो अक्सर कंपनियों को नया करने के लिए प्रेरित करती हैं और यह हमारी नई कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल उसी का प्रोडक्ट है। F99 फैक्ट्री रेसिंग प्लेटफॉर्म ने आज हमें EV स्पेस में यह सोचने के लिए प्रेरित किया। हमें विश्वास है कि F99 फैक्ट्री रेसिंग प्लेटफॉर्म से उभरने वाला इनोवेशन फ्यूचर में जनता के लिए अपना रास्ता बनाएगा।
Ultraviolette F77 हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक बाइक
Ultraviolette ने हाल ही में एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल F77 लॉन्च की है, जो देश की पहली हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। अल्ट्रावॉयलेट के सह-संस्थापक और सीटीओ नीरज राजमोहन कहते हैं कि F77 को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। इसकी सबसे बड़ी वजह अल्ट्रावॉयलेट की एडवांस टेक्नोलॉजी है। उन्होंने कहा कि हमारा एकमात्र लक्ष्य ग्राहकों के लिए लगातार बेस्ट टेक्नोलॉजी और बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस प्रदान करना है।