Tata Altroz Racer नए फीचर्स के साथ हुई पेश, ये है अब तक की सबसे पावरफुल अल्ट्रोज, जानें खूबियां

भारतीय बाजार में इस बार ऑटो एक्सपो 2023 में टाटा ने अपना जादू बिखेरा हुआ है। टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2023 में अल्ट्रोज़ रेसर के साथ एक स्पोर्टी हैचबैक को शोकेस किया है। टाटा अल्ट्रोज़ रेसर स्टाइलिंग कई बदलाव और एक नई इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कई कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड के साथ आता है। इंडियन मार्केट में अगर ये कार आई तो इसकी टक्कर हुंडई आई20 एन लाइन से होगी।
Tata Altroz Racer
Tata Altroz Racer को लाल और काले रंग के डुअल -टोन पेंट स्कीम में फिनिश किया गया है। बोनट, ओआरवीएम और रुफ को बीच में सफेद धारियों के साथ काला कर दिया गया है जो दिखने में काफी दमदार लगता है। इसके लुक को और बढ़ाने के लिए अलॉय व्हील्स को ग्लॉस ब्लैक फिनिश भी मिलता है। हालाकिं इसके डिजाइन में कोई भी खास बदलाव नहीं किया गया है। टाटा अल्ट्रोज़ रेसर को डुअल-टोन पेंट स्कीम भी मिलती है।
Tata Altroz Racer का इंटीरियर और फीचर्स
केबिन के अंदर इसे ऑल-ब्लैक कलर स्कीम और नए और बड़े 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ बड़ा अपडेट मिलता है। वहीं इस दमदार कार में एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी है, जो मौजूदा वर्जन के सेमी-डिजिटल यूनिट की जगह को लेता है। अल्ट्रोज़ रेसर वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वॉयस-एक्टिवेटेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग और एक एयर प्यूरीफायर के साथ आती है।
Tata Altroz Racer का इंजन और पावर
टाटा अल्ट्रोज़ रेसर नेक्सन में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। इसका मोटर 120 बीएचपी और 170 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। जिसे 6 स्पीड के मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। आपको बता दें, टाटा ने अभी तक इसे लॉन्च करने की कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन ऐसा अनुमान माना जाता है कि इस साल के अंत तक कंपनी इसे ला सकती है। इसके दमदार फीचर्स और लुक के कारण हैचबैक का मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा से होगा।