Loncin Motorcycles: 240km की रेंज वाला नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, 2 घंटे में 80% चार्ज हो जाएगा; 115km/h की स्पीड से दौड़ेगा

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में चीन की नई कंपनी लॉनकिन मोटरसाइकिल (Loncin Motorcycles) की एंट्री हो चुकी है। कंपनी ने अपनी पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर रियल 5T लॉन्च किया है। लॉनकिन BMW के दो मोटरसाइकिल F 850 GS और F 900 R के लिए भी इंजन बनाती है। रियल 5T एक मैक्सी स्कूटर है। जिसकी टॉप स्पीड 115kmph है। इसमें सेंट्रली माउंटेड मोटर लगी है। ये ई-स्कूटर देखने में बेहद अट्रेक्टिव और स्पोर्टी डिजाइन से लैस है। इसके सामने की तरफ एक छोटी विंडशील्ड भी मिलती है। चलिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में आपको डिटेल से बताते हैं।
रियल 5T का डिजाइन
रियल 5T के डिजाइन की बात की जाए तो इसमें सामने की तरफ स्प्लिट LED हेडलाइट दी है। इसका बॉडीवर्क बेहद शार्प नजर आता है। इसके फ्रंट की विंडशील्ड पर कंपनी का लोगो नजर आता है। इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि आप रेसिंग का मजा ले पाएंगे। इसके फ्रंट व्हील पर डिस्क ब्रेक मिलता है। इसे ब्लैक और मैटेलिक सिल्वर थीम दी गई है।
रियल 5T की रेंज
लॉनकिन के इस इलेक्ट्रिक-स्कूटर को 125cc के पेट्रोल स्कूटर के बराबर पावर के साथ तैयार किया गया है। इसमें लगभग 15bhp के आउटपुट के साथ एक सेंट्रली-माउंटेड मोटर मिलती है। इसकी टॉप स्पीड 115kmph है। स्कूटर में 2.4kWh लिथियम-आयन बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर ये 240km की रेंज देता है। इसके साथ 1.84kW चार्जर आता है जो ई-स्कूटर को 2 घंटे में 80% तक चार्ज कर देता है।
रियल 5T के फीचर्स
रियल 5T में सभी जगह LED लाइट का इस्तेमाल किया गया है। इसमें तीन राइडिंग मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल, ऑटोमैटिक वार्निंग लाइट्स, एक चार्जिंग पोर्ट और रिवर्स गियर भी दिया है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ऑफसेट शॉक दिया है। ब्रेकिंग के लिए सिंगल फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम यूनिट दी है। लॉनकिन ने रियल 5T की लॉन्चिंग के साथ इंटरनेशन मार्केट में एंट्री करने का प्लान कर रही है।