BYD की लॉन्च की नई इलेक्ट्रिक कार, रेंज 420km, 7.5 सेकेंड में 0-100 kmph की रफ्तार; इतनी सी है कीमत

BYD launches new electric car, range 420km, 0-100 kmph speed in 7.5 seconds; that's the price

चीनी इलेक्ट्रिक कार मेकर BYD ने लोकल मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार BYD 2023 डॉल्फिन लॉन्च कर दी है। ये कार कंपनी के मरीन एस्थेटिक्स डिजाइन के साथ आती है। कार में LFP ब्लेड बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दावा है कि ये महज 7.5 सेकेंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। फिलहाल ये कार चीनी बाजार में ही उपलब्ध रहेगी। इसकी शुरुआती कीमत CNY 1,16,800 (करीब 13.9 लाख रुपए) तय की गई है। वहीं, इसके टॉप वैरिएंट की कीमत CNY 1,36,800 (करीब 6.3 लाख रुपए) है। कंपनी ने इसके भारत लॉन्चिंग को लेकर अभी कुछ नहीं कहा है, लेकिन इसके भारतीय बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद है।

BYD 2023 डॉल्फिन ई-कार की बैटरी


इलेक्ट्रिक कार फ्रंट परमानेंट मैग्नेट सिंगक्रनस मोटर द्वारा ऑपरेट होती है। इसे दो आउटपुट ऑप्शन 70 kW/180 Nm और 130 kW/290 Nm में लॉन्च किया गया है। 70 kW/180 Nm के साथ 420km की रेंज मिलती है। वहीं, 130 kW/290 Nm के साथ 401km की रेंज मिलती है। दोनों मॉडल


क्रूजिंग रेंज के साथ आते हैं। कंपनी के दावे के मुताबिक, एक मॉडल 10.9 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की और दूसरा 7.5 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेते हैं। BYD डॉल्फिन इलेक्ट्रिक कार का इंजन 44.9 kWh BYD LFP ब्लेड बैटरी पैक के साथ आता है। ये ई-कार 60kW फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

BYD CAR


BYD 2023 डॉल्फिन ई-कार के फीचर्स


BYD डॉल्फिन इलेक्ट्रिक कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें फ्लैट-बॉटम मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, 5 इंच का फुल LCD इंस्ट्रूमेंट पैनल और 12.8 इंच का फ्लोटिंग सेंट्रल कंट्रोल स्क्रीन दी है। इलेक्ट्रिक कार में फ्रंट सीट हीटिंग, फोर-वे इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल पैसेंजर सीट, सिक्स-वे इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और कप होल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

BYD 2023 डॉल्फिन ई-कार का डिजाइन


इसके डिजाइन की बात करें तो ये स्लीक डिजाइन के साथ आती है। इसे मरीन एस्थेटिक्स डिजाइन दिया गया है, जिसे वोल्फगैंग एगर द्वारा डेवलप किया गया है। गाड़ी का व्हीलबेस 2700mm है। वहीं, इसका डायमेंशन 4070x1770x1570 mm है। यह मॉडल के आधार पर इसमें 16 इंच और 17 इंच के व्हील का ऑप्शन मिलेग। इस इलेक्ट्रिक कार को पुपू पिंक, बीबेई ग्रे, चीज यलो, सर्फिंग ब्लू, अटलांटिस ग्रे, टैरो पर्पल और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे।


 

Share this story